
अबतक इंडिया न्यूज 19 फरवरी देशनोक । देशनोक नगरपालिका की पूर्व भाजपा पार्षद व देशनोक भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति देवी परिहार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में शानदार बजट है । राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाएं लखपति दीदी होंगी. 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख तक का लोन मिलेगा. पहले लोन पर 2.5 प्रतिशत ब्याज था. आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 महीने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी. 25 करोड़ खर्च कर 2 लाख 35 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेडेड सरस्वती होम की घोषणा. 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर खुलेंगे. आंगनवाड़ी में सप्ताह में 3 दिन को बढ़ाकर 5 दिन दूध दिया जाएगा. अब पत्नी के साथ संयुक्त नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह छूट 50 लाख रुपये तक की संपत्ति पर लागू होगी, जिससे महिलाओं को घर खरीदने में सहूलियत मिलेगी.