Breaking newsटेक्नोलॉजीपर्यावरणबजटयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य
900 करोड़ रुपए से बीकानेर सहित ये 16 शहर होंगे क्लीन एंड ग्रीन

अबतक इंडिया न्यूज 19 फरवरी । वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तर्ज पर राजस्थान के 16 शहरों को विकसित करने का ऐलान किया है. राजस्थान का बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, बालोतरा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भिवाड़ी, भीलवाड़ा, मंडावा और पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को तीन सालों में क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 900 करोड़ रुपए के कोष गठित की गई है.