स्वतन्त्रता सेनानी मूलचन्द पारीक की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 16 फरवरी बीकानेर । स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक की स्मृति में पारीक चौक बीकानेर में उनकी 18 वीं पुण्य तिथि पर जस्सूसर गेट स्थित प्रतिमा स्थल पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा उपस्थित होकर मूर्ति को खादी सूत से बनी माला व पुष्पों से बनी माला तथा फूलों से हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र भगवती प्रसाद पारीक एडवोकेट ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जानकारी दी कि इस वर्ष उनके पिताजी की 100 वीं जयंती पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम एक वर्ष तक आयोजित करने की योजना बनाई गई है। राजस्थान सरकार में अनेक बार मंत्री रहे डॉ बी डी कल्ला के संरक्षण व प्रमुख लोगों के मार्गदर्शन सहयोग से होंगे। अध्यक्षता करते हुए डॉ बी डी कल्ला ने पारीक से अपने 50 वर्ष से अधिक साथ को याद किया एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम व स्वतंत्रता के बाद बीकानेर के विकास, खादी एवं सार्वजनिक जीवन में योगदान को रेखांकित किया एवं अजातशत्रु बताया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ,कैलाश पांडे,झांवर पन्नू, नीरज भटनागर, भंवर लाल व्यास, द्वारका पारीक एडवोकेट,हुकम पांडिया, किशन पांडिया,शिवकुमार पांडिया,उपेंद्र श्रीमाली,महेश जोशी,बंशी लाल आचार्य,चंद्रशेखर जोशी,अशोक तिवाड़ी,धनसुख आचार्य,राहुल पारीक,राजकुमार व्यास,राजू पारीक विक्की पारीक, नमन पारीक,ओमप्रकाश लोहिया, नारायण पारीक,मुकेश ओझा, नवलदीप जोशी, चंद्रशेखर जोशी,सुनील जोशी,सुशील राजीव पंचारिया,मनोज मास्टर, भवानी पारीक,गणेश चौधरी,मनोज पारीक आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए उन्हें याद किया।