Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाराजस्थान

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, भारी भीड़ के चलते कई यात्री बेहोश

अबतक इंडिया न्यूज नई दिल्ली 15 फरवरी । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से सफोकेशन की स्थिति बन गई थी. ऐसे में भीड़ में फंसे लोग बेहोश होने लगे. यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 का है. हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफार्म पर किसी तरह के भगदड़ से इनकार कर रही है. बताया जा रहा है कि बेहोश हुई 4 महिलाओं को उठाकर अस्पताल ले जाया गया.वहीं कुल 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 13 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस  ट्रेन लगने वाली थी. इस ट्रेन को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन लगने वाली थी.इसकी वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ हो गई थी. इसकी वजह से सफोकेशन की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि इस सफोकेशन की वजह से एक के बाद एक कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. इसकी वजह से मौके पर हड़कंप मच गया.

रेलवे ने भगदड़ को नकारा

आनन फानन में रेलवे पुलिस ने चारों महिलाओं को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसी कोई बात नहीं है. भीड़ अधिक होने की वजह से यह स्थिति बनी है. बता दें कि देश भर से महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ हो रही है. कुछ यही स्थिति दिल्ली एनसीआर भी है. यहां से बड़ी संख्या में लोग एक पहले ही महाकुंभ जाकर डुबकी लगा चुके हैं.

भगदड़ जैसे हालात

वहीं बड़ी संख्या में लोग अब महाकुंभ में भीड़ कम होने की सूचना पर नहाने जा रहे हैं. इसकी वजह से खूब भीड़ जुट रही है. शनिवार को महाकुंभ जाने के लिए ही नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ जुटी थी. भले ही पुलिस ने भगदड़ की बात को नकार दिया है, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है. इस खबर के बाद रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है.

सामने आया रेलवे का बयान

घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बयान दिया है. इसमें बताया कि 15 लोग घायल हुए हैं. इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को भेजा गया. अब स्थिति बेहतर है. उधर, रेलवे पीआरओ ने बताया कि आज शनिवार और कल रविवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा हो गई थी. उन्होंने बताया कि कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई है. बल्कि महाकुंभ के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!