Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

पंचायती राज उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, मदन राठौड़ बोले- जनता भजनलाल सरकार के काम से खुश

अबतक इंडिया न्यूज 15 फरवरी जयपुर । राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा इस जीत ने यह साबित किया कि राजस्थान की जनता ने भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों पर मोहर मोहर लगाई है. मालूम हो कि भाजपा ने पंचायत समिति सदस्य उपचुनावों में 16 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की. जिला परिषद की 3 सीटों में से 2 पर भाजपा को जीत मिली है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पंचायती राज उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिले जनसमर्थन पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकासवादी राजनीति पर विश्वास जताते हुए भाजपा को भारी समर्थन दिया है.

पंचायत समिति और जिला परिषद उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में 16 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई. इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव में भाजपा ने 3 में से 2 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.

पंचायती राज उपचुनाव में भाजपा को कहां-कहां मिली जीत

भाजपा के विजयी पंचायत समिति सीटों में वैर, भीनमाल, चितलवाना, कैरू, मकराना, राजसमंद, लक्ष्मणगढ़, धोद, अजीतगढ़ और बालोतरा शामिल हैं. इनमें से लक्ष्मणगढ़, धोद और भीनमाल सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए. जिला परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने बीकानेर और चित्तौड़गढ़ सीट पर जीत दर्ज की, जिसमें चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने 2,000 से अधिक मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.

भजनलाल सरकार ने संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादों को पूरा किया

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक साल में संकल्प पत्र के 50% से अधिक वादों को पूरा किया है. उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि और किसान सम्मान निधि बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए 

इसके अलावा, राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई. निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन (MoUs) साइन किए गए, जिन पर अमल भी शुरू हो चुका है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला, युवा, किसान और गरीब सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए ठोस कार्य किए हैं. जनता का यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!