एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंहसर ने बेटियों को दी 9 लाख 76 हजार छात्रवृति ,

अबतक इंडिया न्यूज 13 फरवरी पलाना । गुरुवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना में सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) 2024-25 के तहत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के अंतर्गत होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार एवं शैक्षिक सहायता छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, बरसिंहसर, बीठनोक एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना एस विजय कुमार के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता वृष्णि, भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट, बीकानेर एवं कावेंद्र सिंह सागर, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2025 को सभी बच्चों को ई-भुगतान के माध्यम से नकद पुरस्कार एवं शैक्षिक सहायता छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली 04 छात्राओं में से प्रत्येक को ₹10,000/- एवं अन्य 117 छात्राओं में से प्रत्येक को ₹8,000/- ई- भुगतान के माध्यम से एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना के द्वारा प्रदान किया गया । सभी छात्राओं को मिलाकर कुल 9,76,000/- रूपए का ई-भुगतान एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बरसिंहसर नवीकरणीय ऊर्जा के महाप्रबंधक सी सेंथिल, बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक/ओ&एम चे. मोहन सुंदरम एवं बरसिंहसर परियोजना के मानव संसाधन प्रमुख डॉ. एस चंद्रसेकर एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।