Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक मे होगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी बैठक

अबतक इंडिया न्यूज 10 फरवरी देशनोक । करणी धाम देशनोक मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी बैठक 11 व 12 फरवरी को आयोजित की जायेगी , जिसमें जोधपुर प्रांत के कार्यकर्ता संगठन के कार्यकर्मों की रूपरेखा व आगामी कार्यक्रमों की योजना तय करेंगे। अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, प्रांत अध्यक्ष हीराराम, प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा, प्रांतमंत्री सुश्री पूनम भाटी ,केशव आचार्य सहित प्रांत के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। नगर इकाई देशनोक व बीकानेर जिले के कार्यकर्ताओं ने देशनोक के चौराहों और मुख्य स्थलों को झंडे, वॉल पेंटिंग, व पताकाओं से सजाकर सभी व्यवस्थाओं की जोश के साथ तैयारी की है।