महाकुंभ में सीएम भजनलाल ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद

अबतक इंडिया न्यूज 9 फरवरी । राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में प्रवास के दौरान प्रयागराज के राजस्थान मंडप में अपने मंत्री विधायकों के साथ श्रद्धालुओं को भोजन परोसा. उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों के साथ कुंभ स्नान करने गए हैं. भजनलाल शर्मा सभी मंत्री और बीजेपी के विधायक के शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने पहुंचे. इससे पहले इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया था.
संतों से आशीर्वाद लिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज दौरे के दौरान साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने साधु-संतों के साथ आध्यात्मिक चर्चा की और कुंभ में आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. राजस्थान मंडप में मौजूद संतों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की पहचान है और इस धार्मिक आयोजन में भाग लेना एक गौरव की बात है.