Breaking newsटॉप न्यूज़देशभारतीय रेलयुवाराजस्थान
उत्तर -पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन व वाणिज्य प्रबंधक देवड़ा ने किया देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 6 फरवरी । उत्तर -पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन व वाणिज्य प्रबंधक मदन लाल देवड़ा ने गुरुवार को देशनोक दौरे पर रहे। करणी माता के दर्शन कर दौरे की शुरुवात की।मंदिर प्रन्यास की ओर से देवड़ा का पारंपरिक स्वागत किया गया ।
मंदिर दर्शन के बाद देवड़ा ने अधिकारीयों की टीम के साथ देशनोक रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का निरिक्षण कर प्रबंधन व परिचालन की जानकारी ली।

इस अवसर पार्षद चंडी दान ने आरक्षण संबंधी समस्याओं कों लेकर देशनोक रेलवे स्टेशन के लिए आरक्षण स्टॉफ की मांग की।देवड़ा ने मांग को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बीकानेर जयप्रकाश, परिवहन निरीक्षक सियाराम मीना, वाणिज्य निरीक्षक मधुसूदन आसोपा ,रामलाल शर्मा ,महावीर दान मौजूद रहे।