पंच गौरव के तहत चयनित उत्पादों के संवर्धन और विकास के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 28 जनवरी। पंच गौरव के तहत जिला स्तर पर चयनित उत्पादों के संवर्धन और विकास के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सदस्य सचिव होंगे। उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक, उपनिदेशक उद्यान, उपवन संरक्षक, अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, संयुक्त निदेशक कार्यालय कृषि विस्तार, जिला परिषद, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक, जिला खेल अधिकारी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप-निदेशक इस समिति के सदस्य होंगे। जिला कोषाधिकारी नामित सदस्य रूप में कार्य करेंगे।
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले की क्षमता और क्षेत्र विशेष की विशिष्टता के आधार पर उत्पादों/ स्थलों का चयन कर उनके संरक्षण, संवर्धन और विकास के माध्यम से जिले को एक मजबूत सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान दिए जाने, जिले में पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ इनके माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए पंच गौरव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक उपज, एक जिला एक वनस्पति प्रजाति,एक जिला एक खेल तथा एक जिला एक पर्यटन स्थल का चयन किया गया है। पंच गौरव के संवर्धन और विकास हेतु यह जिला स्तरीय समिति नियमित मूल्यांकन करेगी।