76 वें गणतंत्र दिवस पर देशनोक राजकीय महाविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण

अबतक इंडिया न्यूज 26 जनवरी देशनोक । देशनोक राजकीय महाविद्यालय में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । डॉ बृज मोहन खत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम डी शर्मा सीता राम चाहलिया ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया ।नोडल अधिकारी डॉ एम डी शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को संविधान सभा मे डॉ अम्बेडकर के योगदान व संविधान निर्माण के बारे में जानकारी दी ।
समारोह में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डॉ अंशु राजपुरोहित,डॉ सोफिया जैदी,सुश्री पूजा चारण एवं मगन मेघ ने देशभक्ति गीत का गायन कर विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम का संचार किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ प्रमोद चौधरी ,डॉ राकेश खत्री,सुखदेव आदि उपस्थित रहे।डॉ बृज मोहन खत्री ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।