बीकानेर पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश , 6 गिरफ्तार , 8 बैंक पास बुक, 16 चैक बुक, 23 एटीएम – डेबिट कार्ड जब्त

अबतक इंडिया ब्रेकिंग न्यूज बीकानेर 24 जनवरी । ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह को जिला पुलिस ओर डीएसटी ने संयुक्त रूप कार्यवाही कर पकड़ा है। सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में नागणेची मंदिर के पास छह लोगों को पकड़ा है।पकड़े गए युवक वल्लभ गार्डन निवासी समर्थ सोनी,धर्म नारायण सिंह,रोहित सिंह,शिव नारायण सिंह,राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई और एम कॉलोनी निवासी गुरदेव विश्नोई,जो बैंक खातों को रेंट पर लेकर आगे देते थे, बीच में खुद कमीशन खाते थे। इस तरह फ्रॉड करते थे। अभियुक्तों के कब्जे से आठ बैंक पासबुक 16 चेक बुक 23 एटीएम डेबिट कार्ड तीन अलग-अलग फॉर्म के तीन सील मोहरे,एक केवाईसी फॉर्म जब्त किया गया है। इन्होंने अलग अलग राज्यों के बैंकों से 51 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी की हैं।फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।