सैफ अली खान पर चाकू से हमला,पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, असली गुनहगार अभी भी फरार

अबतक इंडिया न्यूज 16 जनवरी । सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बांद्रा वाले घर पर गुरुवार सुबह 3 बजे के एक अनजान शख्स ने घुसकर एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ को कई जगह चाकू के वार से चोट लगी, जिसके तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सैफ का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसा अनजान शख्स चोरी के इरादे से आया था, लेकिन पकड़े जाने पर वो घर की मेड से बहस करने लगा था. सैफ अली खान ये सब देख खुद बीच में आए और चोर से भिड़ गए. इस दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से लगातार कई बार वार किया.
सैफ अली खान ने अनजान शख्स को शांति से समझाने की कोशिश भी की थी. उन्होंने मामले को शांत करने के लिए उससे बात करने की भी कोशिश की तो शख्स ने सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई. हालांकि सवाल ये भी है कि सैफ अली खान चाहते तो उस शख्स से भिड़ने की बजाय खुद का बचाव भी कर सकते थे. लेकिन एक्टर अपनी परवाह न करते हुए चोर से भिड़ गए. पुलिस ने सैफ के घर पर नाईट शिफ्ट वाले कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
सैफ अली खान का इलाज जारी
मिली जानकारी के मुताबिक हमला होने के बाद सैफ अली खान को 3.30 के करीब लीलावती अस्पताल लेकर आया गया. एक्टर के शरीर पर 6 जख्म के निशान हैं. इन घाव में से दो काफी गहरे बताए जा रहे हैं. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास में एक जख्म है. एक्टर का इलाज जारी है. हालांकि इस घटना में करीना कपूर, तैमूर अली खान और जेह पुरी तरह से सेफ हैं. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सैफ का इलाज कर रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि वो सैफ की सर्जरी के बाद आगे की जानकारी सभी के साथ शेयर कर पाएंगे. लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने ये जानकारी दी है.
सैफ की टीम का ऑफिशियल बयान
सैफ अली खान की टीम की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें उनका कहना है कि सैफ अली खान के आवास पर चोरी का प्रयास किया गया. वह फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी जारी है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.