
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जनवरी । बुधवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में पीएम श्री योजना के अंतर्गत हरित विद्यालय में फील्ड हेतु छात्रों को संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू के नेतृत्व में गांधी संस्थागत वन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर , स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय राजस्थान, बीकानेर एवं जूनागढ़ फोर्ट बीकानेर सहित अनेक दर्शनीय स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने बताया कि पीएम श्री योजना अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं उनमें से यह भ्रमण भी एक अनिवार्य गतिविधि है। इससे छात्रों में वानिकी के साथ साथ इतिहास में भी रुचि विकसित होगी तथा उनमें सामूहिकता की भावना का विकास होगा।