बीकानेर बार एसोसिएशन के नवनियुक्त संयुक्त सचिव देपावत का भव्य स्वागत

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 जनवरी । बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा अपनी टीम के साथ बुधवार को देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए. दर्शन के बाद नवनियुक्त बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के डी देपावत का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी. इस अवसर अध्यक्ष विवेक शर्मा का पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.गौरतलब है कि आज बुधवार को बीकानेर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित की गई है जिसमे पहली बार देशनोक से कोई अधिवक्ता पहली बार बीकानेर बार एसोसिएशन का संयुक्त सचिव बना है ।
स्वागत कार्यक्रम में एडवोकेट तेजकरण सिंह राठौड़, एडवोकेट गणेश आचार्य, एडवोकेट संदीप स्वामी, एडवोकेट घनश्याम जोशी,एडवोकेट मनीष देपावत,पार्षद चंडी दान, सुशील पड़ीहार, विक्रम सिंह, संदीप दान, सुमेर दान, प्रदीप सेवग, संतोष देपावत, अशोक दान, भंवर दान, रवसा देपावत, चण्डी दान, अरविंद देपावत, गिरधर देपावत सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.