Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
सर्वसम्मति से रामु दान बने देशनोक टैक्सी यूनियन अध्यक्ष

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 जनवरी । आज शिव पार्क में देशनोक टैक्सी यूनियन का चुनाव सम्पन्न हुआ।टैक्सी यूनियन सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव ,मंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न की।अध्यक्ष पद के लिए रामुदान,उपाध्यक्ष शिव पंचारिया,सचिव नारायण दान,मंत्री इमरान खान व कोषाध्यक्ष पड़ के लिए मामराज को सर्वसम्मति से चुना गया।सभी नवविर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष रामुदान ने कहा कि टैक्सी यूनियन के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।नगरपालिका से टैक्सी स्टैंड के लिए स्थायी स्थान की मांग करेंगे।चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी ने मां करणी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।