Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्य

भाजपा का सदस्यता अभियान में टूटा 2014 का रिकॉर्ड,.. . बूथ, मंडल, जिला अध्यक्ष पद की योग्यता का जानें नया अपडेट

अबतक इंडिया न्यूज 27 दिसम्बर जयपुर । भाजपा का सदस्यता अभियान वर्ष 2014 का आंकड़ा पार कर गया है. प्रदेश बीजेपी में सदस्यता का आंकड़ा 90 लाख तक पहुंच गया है. यह बीजेपी की अब तक की सबसे ज्यादा सदस्य संख्या है. प्रदेश में पाली सांसद की आईडी से सबसे ज्यादा 75 हज़ार सदस्य बनाए गए हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने 22 हजार सदस्य बनाए हैं. बीजेपी सदस्यता अभियान औपचारिक रूप से पूर्ण हो गया है, लेकिन अब भी सदस्य बनाए जा रहे हैं.

बीजेपी में 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाने के साथ ही सामान्य सदस्यता अभियान शुरू किया गया. अभियान में ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरह से सदस्य बनाए गए. सदस्यता अभियान में अब तक करीब 90 लाख ही सदस्य बनाए जा चुके हैं. इस आंकड़े से बीजेपी पदाधिकारी खुश हैं. इसका कारण साफ है कि अभियान ने पिछले आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 में सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसमें वर्ष 2014 में 87 लाख सदस्य बनाए गए थे, वहीं वर्ष 2019 में करीब 58 लाख सदस्य बनाए गए थे.

टारगेट से दूर, लेकिन आंकड़े को किया पार
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश को सदस्यता के लिए एक करोड़ का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा प्रदेश नेतृत्व ने इसे सवाया करते हुए टारगेट सवा करोड़ कर दिया. यह टारगेट वर्ष 2014 और 2019 में सदस्यता के कुल आंकड़े को जोड़कर माना गया था. इस हिसाब से अभियान के तहत 200 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके अलावा विधायकों, सांसदों, मोर्चों को भी सदस्यता का टारगेट दिया गया था. इसमें कई माननीय टारगेट को प्राप्त करने में फेल हो गए.

पाली सांसद अव्वल, पूर्व विधायक दूसरे नम्बर पर
सदस्य बनाने में ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखाई. वहीं पाली सांसद पीपी चौधरी ने अपनी आईडी से 75 हजार सदस्य बनाए हैं, वहीं पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने 22 हजार सदस्य बनाकर दूसरे स्थान पर रहे. इधर कई क्षेत्रों में ऑनलाइन सदस्यता के बाद ऑफ लाइन सदस्यता भी चलाई गई, जिससे आंकड़ा बढ़ा लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई.

अब संगठन में भागीदारी, हर रोज दस हजार
बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ और उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान सहसंयोजक मोतीलाल मीणा ने  कहा कि सदस्यता अभियान औपचारिक रूप से बंद हो गया है, अब सदस्य बनाने के लिए आग्रह करना बंद कर दिया है. इसके बावजूद अब भी स्वत: ही रोजाना दस हजार सदस्य बन रहे हैं. जिन कार्यकर्ताओं ने अपनी आईडी से पचास सदस्य बनाए हैं, वो पार्टी के सक्रिय सदस्य बन गए हैं. ये सक्रिय सदस्य ही बूथ, मंडल, जिला अध्यक्ष चुने जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!