पशुपति नाथ मंदिर मे रुद्राभिषेक कर गायों को गुड़ खिलाकर मनाया केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिन

अबतक इंडिया न्यूज 21 दिसम्बर नोखा । नोखा भाजपा ने शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल का जन्मदिन रुद्राभिषेक व गौ माता को गुड़ खिलाकर मनाया ।
भाजपा नेताओं ने जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद जेठू सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ नेता जगदीश भार्गव, जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी नोखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपुरोहित ने पशुपति नाथ मंदिर नोखा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए वह उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए महारुद्र अभिषेक पंडित भवानी शंकर पारीक के परम सानिध्य में संपन्न हुआ ।
गंगा गौशाला नोखा में गौ माता को इस अवसर पर गुड खिलाकर गोसेवा की । इस अवसर पर गणेश ,देवकिशन, धनेश, राजकुमार रांका, मोहित गिरी ,पप्पू महाराज एवं सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।