Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
पीएम श्री करणी राउमावि देशनोक में 15 छात्रों को कौशल विकास सामग्री किट वितरित

अबतक इंडिया न्यूज 12 दिसम्बर देशनोक । गुरुवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के सौजन्य से व्यावसायिक शिक्षा के हेल्थ केयर विषय के कुल 15 छात्रों को कौशल विकास सामग्री किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवुला साईकृष्ण( प्रशिक्षु आईएएस) अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका देशनोक रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक द्वारा मनोनीत एसडीएमसी के सदस्य एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान देपावत एवं रमेश कुमार शर्मा पार्षद नगर पालिका देशनोक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात पारंपरिक विधि विधान से अतिथि सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हेल्थ केयर के छात्रों को कौशल विकास सामग्री किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कौशल विकास सामग्री किट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा स्वाध्याय पर जोर देने की बात कही। प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने कौशल विकास सामग्री किट वितरित करने की राज्य सरकार की मंशा के बारे में बताया ।

साथ ही मुख्य अतिथि को वोकेशनल लैब का निरीक्षण करवाया एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ अर्चना शर्मा, गणपति सोनी, मोहन दान बारठ, बाबूखान, धर्मेन्द्र गोदारा, जोगेंद्र वासु, श्रीमती सुबिता कड़वासरा, श्रीमती तनुजा गर्ग, शक्तिदान, सांवरलाल कुमावत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।
