Breaking newsक्राइमराजस्थानराज्य
बीकानेर में SOG की कार्यवाही ,पेपर लीक प्रकरण में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 7 दिसम्बर । चर्चित पेपर लीक प्रकरण मे बीकानेर मे SOG ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने की खबर सामने आई हैं । बीकानेर के खाजूवाला से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पेपर लीक मामले में एक आरोपी को स्पेशल आर्गेनाइजेशन टीम SOG द्वारा दबोचा गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला निवासी सुरजाराम जाट जो सरकारी कर्मचारी है और अतिरिक्त कलेक्टर व सचिव मंडी विकास समिति में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं , पर ईओ RO परीक्षा से जुड़े मामले में नकल माफिया तुलसाराम कालेर का सहयोगी होने का आरोप लगा है। एसओजी टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर ले जाया गया है और उसे पूछताछ की जा रही है।