Breaking newsचिकित्सायुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

विश्व एड्स दिवस पर “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीकानेर नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआईवी संस्थान द्वारा “टेक द राइट पाथ: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” थीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एआरटी सेंटर, बीकानेर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरटी नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष गौड़ ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुथार ने डॉ. सुभाष गौड़ और एआरटी प्लस सेंटर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी.एल. हटीला को रेड रिबन लगाकर की। इस अवसर पर एआरटी सेंटर के समस्त स्टाफ को रेड रिबन पहनाकर यह संदेश दिया गया कि एचआईवी से संक्रमित समुदाय को समाज में बिना भेदभाव समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार है।
डॉ. सुभाष गौड़ ने उपस्थित समुदाय को जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि “एचआईवी के साथ जी रहे लोगों की स्वास्थ्य जिम्मेदारी सबसे पहले उनकी स्वयं की है। एआरटी सेंटर, केयर एंड सपोर्ट सेंटर और अन्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन जब तक समुदाय स्वयं अपनी स्वास्थ्य जिम्मेदारी नहीं लेता, तब तक एड्स को खत्म करना संभव नहीं है।”
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी.एल. हटीला और काउंसलर चंद्रमुखी हर्ष ने कहा कि अगर एचआईवी के कारण किसी भी प्रकार का भेदभाव या असमानता होती है तो इसकी सूचना तुरंत दी जाए ताकि समय पर समाधान हो सके और उपचार से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में एआरटी मेडिकल ऑफिसर डॉ. एच.बी. उस्ता, संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार, कोषाध्यक्ष डी.एल. स्वामी, एआरटी स्टाफ से ताहिर रियाज, मो. अब्दुल हमीद, चंद्रमुखी हर्ष, केसर सिंह, पुखराज भाटी, मोहम्मद फारूक, हरदीप कौर, सीएससी कार्यक्रम से श्रीमान विक्रम सिंह, प्रतिमा तिवारी, कपिल देव, आईसीटीसी विभाग से गोपाल चौधरी और सोनिया शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लक्ष्मी सुथार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और भेदभाव रहित वातावरण का निर्माण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!