Breaking newsटॉप न्यूज़भारतीय सेनायुवाराजस्थान

टेम्पो पलटने से फौजी की मौत, सीएचसी में रखवाया शव

अबतक इंडिया न्यूज 30 नवंबर देशनोक ।  देशनोक-रासीसर भारतमाला पुलिया के नीचे टेम्पो पलटने से एक फौजी की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची देशनोक व नोखा पुलिस ने फौजी का शव देशनोक सीएचसी में रखवाया है।हालांकि मामला क्षेत्राधिकार के हिसाब से नोखा थाना का है,लेकिन देशनोक सीएचसी नजदीक होने के कारण शव देशनोक सीएचसी में रखवाया गया है।
        नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में पदस्थापित सिख बटालियन का असम निवासी फौजी हिमांशु शर्मा विभागीय कार्य से सूरतगढ़ आर्मी कैम्प आया था। सूरतगढ़ से जयपुर जाते समय सुरपुरा स्टेशन पर उतर गया।यहां से देशनोक करणीमाता दर्शन के लिए टेम्पो में सवार हो कर जा रहा था ।इसी दौरान देशनोक-रासीसर भारतमाला पुलिया के नीचे टेम्पो पलटने से फौजी हिमांशु शर्मा की मौत हो गई। सूरतगढ़ आर्मी कैम्प को सूचना दे दी गई।नोखा पुलिस की सूचना अनुसार सूरतगढ़ से आर्मी अधिकारियों की टीम शव लेने के लिए रवाना हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!