Breaking newsराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
देशनोक की नेहरू बस्ती देशनोक में चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 नवंबर । शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहरू बस्ती देशनोक में चरण पादुका अभियान के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को जूते वितरण का कार्य किया गया । कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत जयपुर कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से भामाशाह बीकानेर तिलक नगर निवासी राधेश्याम मौसूण द्वारा शिवनारायण मौसूण , मेघराज मौसूण एवं नारायण मांडन की उपस्थिति में विद्यार्थियों को जूते वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्था प्रधान मनोज कड़ेला ने उपस्थित भामाशाह एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।