Breaking newsटॉप न्यूज़महाराष्ट्रयुवायूपीराजनीति

महाराष्ट्र और झारखंड NDA सरकार, Matrize एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को दोहरा झटका

अबतक इंडिया न्यूज 20 नवंबर ।  महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार (20 नवंबर 2024) को मतदान हो रहा है. इसके अलावा झारखंड में दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बाद दोनों विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आएंगे. हालांकि, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सत्तारूढ़ सरकार को हटाने की कोशिश कर रहा है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ.

महाराष्ट्र में महायुति की वापसी- चाणक्य एग्जिट पोल

चाणक्य स्‍ट्रैटिटीज के एग्जिट पोल में भी महायुति की वापसी होती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 152-160 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

महाराष्ट्र में PMARQ एग्जिट पोल में भी महायुति की सरकार

PMARQ एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 137-157, महाविकास अघाडी को 126-146 और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

महाराष्ट्र में NDA सरकार- Matrize एग्जिट

 Matrize एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

रिपब्लिक पी-मार्क के Exit Poll में महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

रिपब्लिक पी-मार्क के Exit Poll में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एनडीए को 137 से 157 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 126 से 146 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य 2 से 8 सीटों पर जीत सकते हैं.

झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की बल्ले बल्ले

Matrize एग्जिट पोल में झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. 81 सीटों वाले राज्य में इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 42-47 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 25-30 और अन्य को 01-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित हुए हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था. कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 सीटें भी मिलती दिखा रहे थे. हालांकि, चुनाव नतीजे इसके उलट थे. एनडीए सरकार बनाने में तो सफल रही, लेकिन सिर्फ 292 सीटें मिलीं. वहीं इंडिया गठबंधन ने 232 सीटें अपने नाम कीं.

इसी तरह हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की सत्ता में वापसी का अनुमान जता रहे थे. लेकिन जब नतीजे आए तो राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. पिछले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. तीनों राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!