Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थान

आज सोना हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जानें अपने शहर का ताजा भाव

अबतक इंडिया न्यूज 18 नवंबर ।  शादियों के  मौसम के दौरान सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 18 नवंबर को भारत में सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. 24 कैरेट सोने की कीमत, जो अपनी हाई प्योरिटी के लिए जाना जाता है, 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आभूषण खरीदारों के लिए, 22 कैरेट सोना जो अपनी मिश्र धातु संरचना के कारण अधिक टिकाऊ है, की कीमत 69,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चांदी का आज का भाव
दूसरी ओर चांदी 89,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

आज आपके शहर में सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 69,490 75,790
मुंबई 69,340 75,640
अहमदाबाद 69,390 75,690
चेन्नई 69,340 75,640
कोलकाता 69,340 75,640
पुणे 69,340 75,640
लखनऊ 69,490 75,790
बेंगलुरु 69,340 75,640
जयपुर 69,490 75,790
पटना 69,390 75,690
हैदराबाद 69,340 75,640

अभी और घट सकते हैं सोने के दाम 
इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 5% कम हो गई. यह तीन साल की सबसे बड़ी सप्ताहिक गिरावट है. यदि रिकॉर्ड कीमत से तुलना करें तो सोने में 250 डॉलर यानी 21,115 रुपए (करीब 9%) प्रति आउंस (28.35 ग्राम) की गिरावट आ चुकी है. 2009 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान तेजी लौटने से पहले सोने की कीमत में तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!