Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थान

अखंड ज्योति कलश रथयात्रा का बीकानेर में होगा भव्य स्वागत, माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी समारोह पर हुई चर्चा,

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 11 नवंबर। पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में सभी तहसीलों व शक्तिपीठों से आये गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला सह समन्वयक व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि जिला स्तरीय गोष्ठी की अध्यक्षता गायत्री परिवार ट्रस्ट मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने की तथा संचालन जिला समन्वयक मुकेश व्यास ने किया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह एवं अखंड ज्योति कलश रथयात्रा की रुपरेखा पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।

वरिष्ठ ट्रस्टी करनीदान चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा वर्ष 1926 में प्रज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष पूर्ण होनै तथा माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी पर देश भर में अखंड ज्योति कलश रथयात्रा देश के सभी गांवों में निकाली जा रही है। जिसका शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डाॅ चिन्मय पंड्या द्वारा किया जा चुका है। बीकानेर जिले में गांव गांव ढ़ाणी ढ़ाणी तक ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जायेगा। तहसील वाइज़  गांव अनुसार रथयात्रा का रुट चार्ट बनाया जा रहा है। आंदोलन समिति सदस्य जगजीत जाखड़ ने बताया कि गायत्री परिजनों को अपनी साधना को तेज करते हुए संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर नये परिजनों को संगठित कर गायत्री परिवार मिशन से जोड़ने का आह्वान किया।

सर्वोदय बस्ती शक्तिपीठ प्रबंध ट्रस्टी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बीकानेर महानगर में ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जायेगा। जिसके लिए घर घर पीले चावल बांटकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जायेगा। संबंधित रथयात्रा क्षेत्र में एक पांच नौ कुंडीय यज्ञ, सायंकालीन दीप यज्ञ, गायत्री मंत्र जाप, लघु अनुष्ठान, मंत्र लेखन तथा निशुल्क संस्कार करवाये जायेंगें। सह प्रबंध ट्रस्टी ईंजीनियर अमरसिंह वर्मा ने बताया कि ज्योति कलश रथयात्रा प्रत्येक तहसील में दस दिन तक रहेगी जिसका सभी तहसील समन्वयक गांव अनुसार रुट चार्ट एक सप्ताह में बनाकर जिला समन्वयक को जमा करवा दें। नोखा तहसील समन्वयक पंकज जोशी, महेश पारीक व गायत्री पूरी, श्रीडुंगरगढ से सोहनलाल नाई व सत्यनारायण प्रजापत, लूनकरनसर से महावीर सिंह बीका व हनुमान सिंह बीका, खाजुवाला से काशी शर्मा व सुभाष सारस्वत, श्रीकोलायत से रामलाल बामनियां व भगवान देव सारस्वत, बीकानेर तहसील से राधेश्याम नामा व जवाना राम नायक, बीकानेर शहर से सतीश तंवर, शिवनरेश सिंह चौहान, भरत सिंह पड़िहार, विश्वप्रसाद पारीक, तरुण यादव, प्रवीण तंवर तथा महिला प्रकोष्ठ से शोभा सारस्वत, सरला चौधरी माया औझा व प्रमिला गंगल ने संबोधित क्षेत्र में अखंड ज्योति कलश रथयात्रा की रुपरेखा प्रस्तुत की। संरक्षक देवीशरण शर्मा द्वारा सामुहिक शांतीपाठ के साथ आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!