उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरी की तैयारी, इन मुद्दों पर हुई बैठक

अबतक इंडिया न्यूज 4 नवंबर । राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर लगातार उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा जिन SOP पर काम किया जाता है उनका रिव्यू कर उस आधार पर उन सभी जिला पुलिस को काम करने के आदेश दिए गए हैं जहां पर उपचुनाव होने हैं. चाहे लाइसेंसी हथियारों को जमा करने का काम हो या फिर गैर जमानती वारंट वाले बदमाशों की गिरफ्तारी, शराब, ड्रग्स और अन्य माफियाओं पर नकेल कसने का एक्शन सहित तमाम बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को जो टास्क दिए गए हैं उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही यदि किसी जिले द्वारा कोई कमी रखी जा रही है तो उसे उस कमी को दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि उपचुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से और भय मुक्त वातावरण में संपन्न होंगे.
आज से शुरू होगी होम वोटिंग
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित कुल 3 हजार 193 मतदाता घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करेंगे. इसके लिए मतदान दल सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाएंगे. होम वोटिंग के समय संबंधित राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.
दो चरणों में होगी होम वोटिंग
होम वोटिंग के तहत मतदान का प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक और प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 9 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा. यदि दोनों चरणों में मतदान दल को मतदान घर पर नहीं मिलता है, तो वह मतदान केंद्र पर जाकर भी मतदान नहीं कर सकेगा. इस होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले मतदाता, जो मतदान बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है, उनका सर्वे बीएलओ द्वारा संपन्न कर पात्र मतदाताओं की सूची तैयार की गई है. जिनका मतदान उनके घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण गोपनीयता का पालन करते हुए पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ संपन्न करवाया जाएगा.