
अबतक इंडिया न्यूज 29 अक्टूबर श्री डूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव रीड़ी में पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। जहां एक परिवार में हुए आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान देवाराम भार्गव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार में हुए आपस के झगड़े में देवाराम भार्गव पर उसके ही भतीजों ने हमला करते हुए मारपीट की , इस मारपीट में देवाराम को गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई।त्यौहार के दिन गाँव मे मातम छा गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।