Breaking newsचिकित्साटेक्नोलॉजीराजस्थानराज्य

स्तन कैंसर जागरूकता शिविर में 110 महिलाओं ने करवाई ब्रेस्ट थर्मल स्कैन जांच, डीसी डॉ. वंदना सिंघवी ने किया शिविर का अवलोकन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 26 अक्टूबर।अग्रवाल समाज चेतना समिति हॉल में शनिवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं डॉ. पंकज, डॉ.रीतिका टांटिया के संयुक्त तत्वावधान में स्तन कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क ब्रेस्ट थर्मल स्कैन शिविर आयोजित हुआ। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने इसका अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की व्यस्त जीवनशैली के बीच स्तन कैंसर जागरूकता एवं थर्मल स्कैन शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि शिविर में 110 महिलाओं ने पूर्व पंजीकरण के माध्यम से ब्रेस्ट थर्मल स्कैन करवाया। इस दौरान महिलाओं को डॉ. टांटिया की ओर से स्वतः स्तन कैंसर जांच संबंधित लिटरेचर प्रदान किया। स्तन कैंसर विषय पर ओपन चर्चा हुई। जिसमें डॉ पंकज ने महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। कैम्प के दौरान डॉ. रितिका टांटिया ने स्तन कैंसर सें संबंधित निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर सहयोगी डॉ. विजयश्री ने कहा कि अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की गतिविधियां नियमित आयोजित की जाती हैं। रोटरी क्लब बीकानेर अपरईज की अध्यक्ष प्रियंका गुगलानी ने कहा कि ऐसे शिविरों से महिलाओं और युवतियों में जागरूकता आती है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत समाधान किया जा सकता है। डॉ. निकिता गुप्ता ने कहा कि रोटरी अपराईज क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया। कैम्प के दौरान हीम ऑन्को केयर, उम्मीद कैंसर रिलीफ सोसायटी तथा मोहित खडगावत, सुशील बंसल तथा विनय थानवी का सहयोग रहा।पीबीएम अस्पताल में पैथेलॉजी विभाग की सह आचार्य डॉ. रितिका टांटिया ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से साधारण मेमोग्राफी की तुलना में अधिक आसानी से थर्मल स्कैन तकनीक द्वारा बगैर छुए, बिना देखे, बिना किसी रेडियेशन और बिना किसी दर्द वाली तकनीक के माध्यम से की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!