Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थान

बड़ा खुलासा: यहाँ मिले अधजले मिले आधार, पैन कार्ड-चेकबुक समेत कई ज्वाइनिंग लैटर

अबतक इंडिया न्यूज 16 अक्टूबर । बाप कस्बे में डाकिया डाक लाते नहीं बल्कि जलाते थे. बेरोजगारों के जॉइनिंग लैटर, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, आधार, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज, चैक बुक और ऐसी सैकड़ों अहम डाक को पहुंचाने की बजाय आग के हवाले कर दिया जाता था. 1, 2 भी नहीं बल्कि 6 डाकियों ने यह काला कारनामा किया.

खुलासा मंगलवार को मंडल जैसलमेर डाक अधीक्षक सतनाम सिंह तथा डाक घर फलोदी निरीक्षक गुणाकर सदाशिव द्वारा बाप डाकघर के औचक निरीक्षण में में हुआ. अधिकारी बाप कस्बा व क्षेत्र के गांवों में डाक वितरण नहीं करने की लगातार शिकायतों के बाद निरीक्षण करने पहुंचे थे. इन 6 डाककर्मियों को भार मुक्त कर सभी के विरूद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी है.

पुराने अप्राप्त डाक प्रपत्र डाक वितरण करने वाले कार्मिकों के घर कचरे के ढेर में अधजले मिले. इन अधजली डाक में आधार कार्ड, पेन कार्ड, चैक बुक, एटीएम कार्ड, सरकारी कार्यालयो के महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं. बाप में भोजो की बाप जाने वाली सड़क पर झाड़ियों के बीच स्थित मकान किराये पर लेकर मंडोर डाककर्मी कपिल निवासी पलवल हिसार, बाप उपघर में कार्यरत पारस निवासी रेवाड़ी, महादेवपुरा डाक कर्मी अंकित पाल निवासी कैथल, सिहड़ा डाककर्मी अजय, डाककर्मी बडीसिड्डू विनोद तथा केशरपुरा डाक कर्मी जगमेर रह रहे हैं.

इनके आवास पर पुरानी डाक कचरे के ढेर के रूप में मिली. घर के में कई डाक अधजली हालात भी मिली. बाहर राख का ढेर भी मिला. इससे साफ प्रतीत होता है कि यहां पर डाक जलाई गई है. लगातार शिकायतों पर अधीक्षक-निरीक्षकडाकघर पहुंचे, तब यह बड़ा खुलासा हुआ.

जहां एक छत पर सोता मिला तो बाकी भागे. उन्हें बुलवाया गया.  सिंह ने बताया कि बाप उप डाकघर से बाप में रहने वाले कार्मिकों के आवास का पता लगाने के बाद डाक घर से ही एक डाक वितरण कर्मी के साथ उनके आवास पहुंचे. पीछे से इन लोगों को मोबाइल पर सूचना देने के कारण वहां कोई नहीं मिला. घर में डाक के ढेर मिले. छत पर देखा तो डाककर्मी अजय धूप में लेटा मिला, उससे सख्त पूछताछ हुई तो उसने दूसरों को कॉल कर बुलाया. इसमें दो को छोड़ बाकी तीनो वहां पहुंच गए. ये सभी डाक वितरण नहीं करने एवं जलाने के आरोपी है.

मंडल जैसलमेर डाक अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें बाप कस्बा व आसपास के कई गांवों में डाक वितरण नहीं होने की शिकायते लंबे समय से मिल रही थीं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर मंगलवार को बाप में निरीक्षण कर पड़ताल की तो अवाक रह गए.

सिंह ने बताया कि जो डाक सही हालात में मिली हैं, उन्हें जब्त कर लिया गया है. सभी डाक की छंटनी करवाकर सूची बनाई जाएगी. इसके बाद उन्हें वितरण करने की व्यवस्था की जाएगी. फिलहाल सभी 6 डाक वितरण कार्मिकों को भार मुक्त कर दिया है. पूर्ण जांच के बाद इनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय जांच की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!