कश्मीर में खुला आम आदमी पार्टी का खाता, डोडा विधानसभा सीट पर मेहराज मलिक जीते

अबतक इंडिया न्यूज 8 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. पहली बार जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है. उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डोडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक ने 4,700 वोटों से जीत दर्ज की. मेहराज मलिक को जहां 22,944 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राना को 18,174 वोट मिले. तीसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी रहे. इस सीट पर कुल 13 राउंड तक गिनती चली. काफी समय तक उतार-चढ़वा चलता रहा. अंत में मेहराज मलिक ने बाजी मार ली.
बता दें कि परिसीमन के बाद डोडा विधानसभा क्षेत्र 2 सीटों में बंट गया था, जिसमें एक डोडा और दूसरी डोडा पश्चिम सीट शामिल है. डोडा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है, जबकि डोडा पश्चिम हिंदू बाहुल्य सीट है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने डोडा सीट पर जीत का परचम लहराया था. पार्टी ने इस बार भी अपना उम्मीदवार नहीं बदला और गजय सिंह राना को टिकट दिया था, लेकिन इस बार गजय सिंह राना चुनाव हार गए.
डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।
पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2024
आम आदमी पार्टी ने सभी को चौंकाया
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब सुहरवादी और पीडीपी ने मंसूर अहमद भट को टिकट दिया था. इस सीट पर 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. यहां पहले चरण में 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था और वे इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस की तरफ से शेख रियाज अहमद मैदान में थे, लेकिन काउंटिंग में वह 5वें नंबर पर खिसक गए.
4,700 वोटों से जीते मेहराज मलिक
डोडा विधानसभा सीट पर सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो यहां बीजेपी के गजय सिंह राना ने बढ़त बना ली थी. धीरे-धीरे जब काउंटिंग आगे बढ़ी तो चौथे राउंड तक आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक आगे निकल गए. फिर 7वें राउंड में फिर से उलटफेर हुआ और गजय सिंह राना 2 हजार वोटों से आगे हो गए. एक समय ऐसा आया कि जब बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राना तीसरे नंबर पर खिसक गए. दूसरे नंबर पर DPAP के अब्दुल मजीद वानी आ गए. हालांकि 13 राउंड की काउंटिंग पूरी होने तक मेहराज ने करीब 4,700 वोटों की लीड लेकर जीत दर्ज कर ली.