हरियाणा में वोटिंग के बीच BJP का बड़ा एक्शन, जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला

अबतक इंडिया न्यूज 5 अक्टूबर । हरियाणा में विधानसभा चुनाव वाले दिन बीजेपी ने चार नेताओं को पार्टी से निकाला दिया है. चारों हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी से बाहर निकाले गए नेताओं में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी हैं. इसके साथ ही गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर को भी पार्टी से निकाला गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.
प्रेस नोट में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
निष्कासन पर क्या बोली सावित्री जिंदल?
वहीं सावित्री जिंदल से जब बीजेपी से निकालने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है. मुझे पता लगेगा तो मैं आपको बताऊंगी. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं. हिसार परिवार की तरफ से जो परिवार चाहेगा वह करूंगी. निष्कासन के बारे में अभी बात नहीं करूंगी. उसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है.” बता दें कि सावित्री जिंदल ने 2009 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार सीट से जीत दर्ज की थी. 2014 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
घोड़े पर सवार होकर वोटिंग करने पहुंचे जिंदल
वहीं दूसरी तरफ सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर वोट डालने के लिए पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि घोड़े की सवार करना शुभ माना जाता है. मेरी मां सावित्री जिंदल हिसार से चुनाव लड़ रही हैं. वे हिसार के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नवीन जिंदल ने मां के बीजेपी से बगावत को फैसले को सही बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं पार्टी के टिकट वितरण के फैसले को सही मानता हूं, लेकिन मां के फैसले का भी सम्मान करता हूं और उनका साथ भी दूंगा.