
अबतक इंडिया न्यूज 2 अक्टूबर देशनोक । देशनोक करणी माता मंदिर में कल से शुरू होने वाले सारे दिए नवरात्र मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
करणी माता मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने तैयारीयों की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की दर्शन सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कतार मार्ग पर टेंट लगाकर पेयजल की व्यवस्था की गई है।इसबार मन्दिर परकोटे में अस्थायी दुकानें आवंटित नही की गई है।
साथ ही मेले की सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों से बैठक कर सहयोग की अपील की गई है। नवरात्र मेले की माकूल व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ।
घटस्थापना मुहूर्त
देशनोक करणी माता मंदिर मे कल गुरुवार को सुबह 9 .55 बजे से 11. 30 बजे के मध्य घटस्थापना की जायेगी । मंदिर शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य मे पारंपरिक विधिपूर्वक घटस्थापना की जायेगी । इस अवसर माँ करणी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया जायेगा । घटस्थापना समापन पर विशेष महाआरती व महाभोग का आयोजन किया जायेगा ।
साथ ही जिला प्रशासन ने नवरात्र के पहले दिन पहुंचने वाले पैदल यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर चलने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। मंदिर प्रन्यास की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि नवरात्र के दौरान देशनोक करणी माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा । यात्रियों की आवास व्यवस्था के लिए मन्दिर द्वारा संचालित धर्मशालाओं के अलावा उपलब्ध सरकारी स्कूलों के भवनों में की गई है।