मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,प्रदेश के इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

अबतक इंडिया न्यूज 27 सितंबर । राजस्थान में विदाई से पहले एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके प्रभाव से 26 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है, जबकि कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश में देखने को मिला. वहीं, आज के लिए मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जालौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर और बाड़मेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग का नया अपडेट
आज उदयपुर और कोटा संभाग के अनेक भागों में तथा जयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघरगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वहीं कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 28-29 सितंबर को भी बारिश की गति जारी रहने की संभावना है. इसरे बाद 30 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.
कैसा रहा मौसम का मिजाज ?
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ भागों में बारिश दर्ज की गई. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.