
अबतक इंडिया न्यूज 25 सितंबर देशनोक । देशनोक नगरपालिका में षड्यंत्र पूर्वक कूट रचित दस्तावेजों के जरिए पट्टे शुदा पुस्तैनी भूमि को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया हैं।पिछले वर्ष प्रशासन शहरों संग अभियान के तहत देशनोक पालिका द्वारा जारी कई पट्टो को लेकर जिला स्तर से राज्य स्तर तक शिकायतें हुई थी।लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का बोर्ड होने के कारण शिकायतें दर किनार कर दी गई।ओरण भूमि में पट्टे जारी करने का भी गंभीर आरोप कई पार्षदों ने लगाए थे ,लेकिन सत्ता के रसूख के कारण शिकायतों पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई।
अब राज्य में सत्ता बदलने के बाद पट्टेशुदा भूमि षड्यंत्रपूर्वक कूट रचित दस्तावेजों के जरिए खुर्दबुर्द के आरोप में देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा,तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी,भूमि शाखा प्रभारी रवि मोदी सहित 8 जनों के खिलाफ नामजद आपराधिक मामला देशनोक थाने में दर्ज हुआ है।
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने इस गंभीर आपराधिक प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक निवासी मनमोहन खत्री पुत्र स्व.शिव प्रताप खत्री ने देशनोक थाने में देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा पुत्र हरिनारायण मूंधड़ा,अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी,भूमि शाखा प्रभारी रवि मोदी,गणेश पुत्र शिवप्रताप खत्री,ओमप्रकाश पुत्र किसनाराम ब्राह्मण,रामकिसन पुत्र बजरंगलाल मूंधड़ा,सुखदेव व महावीर पुत्र किसनाराम ब्राह्मण सभी निवासी देशनोक के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक मिलीभगत कर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए पुस्तैनी पट्टेशुदा भूमि को खुर्दबुर्द करने के आपराधिक आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
देशनोक पुलिस ने जुर्म धारा 420,467,468,471,120बी भा.दं.सं मे मामला दर्ज किया है। मामले की जांच देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत उनि द्वारा शुरु की गई है ।