जिला स्तरीय बंधक श्रमिक एवं बाल श्रमिक सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक

अबतक इंडिया न्यूज 24 सितंबर बीकानेर । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने जिला स्तरीय बंधक श्रमिक एवं बाल श्रमिक सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक ली । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि बाल श्रमिक चिन्हित होते ही उन्हें अवमुक्त करवा कर, दोषी नियोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों का चिकित्सा परीक्षण व पुनर्वास करवाए। प्रत्येक ब्लॉक के बाल कल्याण अधिकारियों द्वारा बाल श्रम के संभावित क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया जाए।
इस दौरान सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी पवार ने अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत दर्ज प्रकरणों, राहत राशि का पुनर्वालोकन एवं दर्ज प्रकरणों पर एफआईआर के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास, संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।