पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में स्वच्छता पखवाड़ा

अबतक इंडिया न्यूज 6 सितंबर देशनोक । शुक्रवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में स्वच्छता पखवाड़े के तहत अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया तथा स्वच्छता संबंधी कार्य किए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स एवम् एनएसएस के स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि डॉक्टर शंकर दान चारण के संयोजन से डाक ध्वजा पैदल यात्री सेवा संघ की तरफ से लगातार 6वीं बार यह पद यात्रा आई श्री कंकूकेशर मां के सानिध्य में देशनाेक से रवाना होकर मां तेमड़ाराय मंदिर जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी। विद्यालय परिवार की तरफ से आई श्री कंकूकेशर मां का और डाक ध्वजा पद यात्रियों का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
आई श्री कंकूकेशर मां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खान पान की शुद्धता रखें तथा मोबाइल फोन से दूरी रखते हुए स्वाध्याय पर जोर दें।
प्रधानाचार्य श्री बीठू ने आई श्री कंकूकेशर मां तथा भामाशाह शंकर दान चारण सहित सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मोहन दान बारठ, गणपति सोनी, मुकेश सोनी, जोगेंद्र वासु, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती चंद्रकांता सुडिया, सुरेन्द्र सिंह,श्रीमती राखी पूर्वा, श्रीमती सुबिता कड़वासरा, श्रीमती गायत्री, सांवर लाल कुमावत, राजेन्द्र सिंह , शक्तिदान, ललित दान, नारायण दान, मोहनलाल सहित समस्त शाला स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।