राजकीय उमावि किलचु देवड़ान में स्वच्छता पखवाड़ा,पोस्टर का विमोचन

अबतक इंडिया न्यूज 6 सितंबर देशनोक । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन चल रहा है l शाला उप प्राचार्य श्रीमती अनिता बिश्नोई के अनुसार इसमें विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । ,स्वच्छता प्रभारी प्रकाश चंद्र गोयल के नेतृत्व में इसका संचालन किया गया । उप प्राचार्य अनिता बिश्नोई एवं धीरज कुमार बारठ ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य अनिता बिश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा स्वच्छता है तो जहान स्वर्ग है,,नहीं तो गंदगी है तो नरक है। बारहठ ने भी स्वच्छता पर जोर दिया l अपने घर, मोहल्ले, गाँव, शहर एवं सर्वत्र स्वच्छता रखने का आग्रह किया!शाला छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर चंद्र रेखा गौड़ नवनीता राठौड़, मनीषा राठौड़,देवकी भाटी,सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे l