देशनोक राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का समापन ,अंतिम दिन हुई कई प्रतियोगिताएं

अबतक इंडिया न्यूज 31 अगस्त देशनोक । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशनोक राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतिम दिन केरम ,बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । महाविद्यालय के खेल नोडल प्रभारी डॉ. ब्रजमोहन खत्री ने जानकरी देते हुए बताया कि 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतिम दिन पर खेलों की शुरुआत कैरम प्रतियोगिता से हुई जिसमें पुरुष वर्ग में मोहम्मद हुसैन प्रथम, मगाराम द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। महिला वर्ग कैरम प्रतियोगिता में जायदा बानो प्रथम, भावना सियाग द्वितीय , व अमृता तृतीय रही । इस दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें पुरुष वर्ग में अर्जुन मौर्य प्रथम ,हिमांशु मोर्य, द्वितीय मगाराम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में कल्पना मौर्य प्रथम ,रेनू मौर्य द्वितीय रही। आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं डॉ गीता चौधरी के निर्देशन में राष्ट्रीय खेल, सप्ताह प्रतियोगिता का समापन हुआ । कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाई सदस्यों डॉ अंशु राजपुरोहित ,डॉ आशा खत्री डॉ चंपा देवी ,डॉ राकेश खत्री ,डॉ सोफिया जैदी , डॉ सीमा जाखड़, मगन मेघ , हिम्मत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त नियमित विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी ।