पार्षद देपावत ने देशनोक के लिए लंबी दूरी की 8 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

अबतक इंडिया न्यूज 30 अगस्त देशनोक । भाजपा पार्षद चण्डी दान देपवात ने जोधपुर डीआरएम पंकज सिंह को पत्र प्रेषित कर देशनोक रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की 8 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई हैं । देपवात का कहना है कि विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक राजराजेश्वरी करणी माता का धार्मिक स्थान है।पूरे देश से वर्ष भर में लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु देशनोक आते है।चैत्र व शारदीय नवरात्र मे दो बड़े मेले भरे जाते हैं । साथ ही कार्तिक चतुर्थदशी को 36 कौसी ओरण महा परिक्रमा जैसे बड़े आयोजनों मे पूरे देशभर से श्रद्धालुओ का हुजूम उमड़ता हैं । साथ ही ” अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत 14 करोड़ से ज्यादा की लागत से देशनोक रेलवे स्टेशन का अभूतपूर्व विकास हुआ है। नवविकसित विश्व स्तरीय देशनोक रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की निम्न लिखित ट्रेनों का देशनोक में ठहराव सुनिश्चित करवाने की
इन 8 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग –1.बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस(22473 वे 22474)2.भगत की कोठी-जम्मू तवई(19225 व 19226)3.अहमदाबाद-जम्मू तवई (19223 व 19224)4.राजस्थान संपर्क क्रांति (22464 व 22463)5.बीकानेर-गौहाटी एक्सप्रेस (25633 वे 256334)6.हिसार-सिकन्द्राबाद (22738 व 22737)7.बीकानेर-यशवंतपुर (16588 व 16587)8.बीकानेर-बिलासपुर (20846 व 20845)