CM भजनलाल शर्मा करेंगे पुलिस कॉन्फ्रेंस को संबोधित, जलदाय कर्मियों का प्रदर्शन आज, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

अबतक इंडिया न्यूज 29 अगस्त । आज की प्रमुख खबरे । केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर दौरा, रेल मार्ग से आज आयेंगे बीकानेर. कृषि विवि के राष्ट्रीय संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा. वहीं तोलियासर में स्कूल हॉल और श्रीडूंगरगढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन.
परिवहन आयुक्त आज लेंगी वीसी से समीक्षा बैठक. सभी 13 आरटीओ वीसी के जरिए बैठक में जुड़ेंगे. राजस्व अर्जन, प्रवर्तन कार्यवाही की होगी समीक्षा. प्रशासन शाखा, नियम, प्रदूषण नियंत्रण, योजना-विकास, आईटी और सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर होगी समीक्षा. आज सुबह 10 बजे से होगी समीक्षा बैठक.
रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी आज करेंगे विरोध प्रदर्शन. राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति का प्रदर्शन. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद पिल्लई ने बताया- समय पर रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन-वेतन का भुगतान नहीं करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिलाभों का पिछले 22 माह से भुगतान नहीं. रोडवेज प्रशासन के साथ मुख्य सचिव, एसीएस फाइनेंस और एसीएस परिवहन को भी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका. विरोधस्वरूप जयपुर डिपो पर एकत्रित होंगे रिटायर्डकर्मी. इसके बाद मुख्यालय के गेट पर किया जाएगा विशाल प्रदर्शन. दोपहर 12 बजे से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
जलदाय कर्मियों का प्रदर्शन आज. डीपीसी, पदोन्नति की मांग को लेकर घेराव,अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा का करेंगे घेराव,दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे जयपुर शहर- ग्रामीण के तकनीकी कर्मचारी.
सीएम भजनलाल शर्मा पुलिस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे सीएम. सुबह 11 बजे झालाना स्थित RIC में होगी कॉन्फ्रेंस.