
अबतक इंडिया न्यूज 27 अगस्त जोधपुर । राजस्थान का जोधपुर जिले से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. आज यानी मंगलवार 27 अगस्त की सुबह एक अस्पताल में क्वार्टर के पीछे नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया.
वहीं, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही थी कि दूसरी जगह पर 1 साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई. इस मामले के बाद पूरे पुलिस महकमे और शहर को हिला दिया है. फिलहाल पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है.
पहला मामला 25 अगस्त की रात का है. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिक के साथ गैंगरेप का है. इस मामले में पीड़िता का मेडिकल होने के बाद उसका बयान लिया गया. एसीपी अनिल कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. अभी फिलहाल दो लोग हिरासत में ले लिए गए हैं. बाकी की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को शाम के समय नाबालिग अपने घर से बिना बताए चली गई, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. वहीं, उसी रात महात्मा गांधी अस्पताल और रेलवे स्टेशन रोड पर घूमते हुए आरोपी उसे बहला फुसलाकर अस्पताल परिसर में ले गया और कमरे में उसके साथ गैंगरेप किया. इधर, आज यानी 27 अगस्त को 1 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात सामने आई है. अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
1 महीने में नाबालिग से दुष्कर्म की 5वां मामला
13 अगस्त को 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म.
19 अगस्त को ढाई साल की बच्ची का दुष्कर्म.
21 अगस्त को 3 साल की बच्ची का दुष्कर्म.
26 अगस्त को 16 साल की बच्ची का गैंगरेप.
27 अगस्त को 1 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म.