राजस्थान में आज बारिश से मचेगी तबाही, 14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

अबतक इंडिया न्यूज 27 अगस्त । अगस्त का महीना गुजरने में केवल 4 दिन ही बचे हैं लेकिन मरुधरा में मानसून की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. करीब एक महीने से अलग-अलग जिलों में मानसून की मेहरबानी जारी है. आधे से ज्यादा राजस्थान का हिस्सा जलसैलाब बन चुका है. कुछ जगहों पर तो झमाझम बारिश ने जानलेवा रूप तक ले लिया. बादलों की गड़गड़ाहट और आसमानी बिजली ग्रामीणों के साथ-साथ शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी है.
सड़कें, मकान, दफ्तर, ढाणियां सब पानी-पानी हुए जा रहे हैं. कुछ जिलों जैसे झालावाड़, जोधपुर और करौली आदि में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज 27 अगस्त मंगलवार को राजस्थान के की जिलों में मूसलाधार बारिश का कहर बरसने वाला है.
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आदि जिलों में रह-रहकर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसके अलावा दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का योल अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
मौसम विभाग ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं.