
अबतक इंडिया न्यूज बाड़मेर 25 अगस्त । एक पाक नागरिक घुसपैठिया अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार भारत की सीमा में घुस आया है. जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल की बड़ी लापरवाही सामने आ गई है. विशेष सूत्रों ने बताया कि पाक नागरिक तारबंदी से 15 किमी दूर झड़पा गांव में पहुंच गया था और वह यहां से आगे जाने की तैयारी में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस बुला ली. सेड़वा थाना पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया और फिर इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी. यह खबर आग की तरह फैली और अफसरों में हड़कंप मच गया.
सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में भारत पाक बॉर्डर स्थित वरनाल व नवाताला पोस्ट के बीच में अंतर्राष्ट्रीय पिलर नंबर 903 के पास से बीती रात पाक नागरिक तारबंदी क्रॉस कर भारत की सीमा में घुस गया. तारबंदी से करीब 15 किलोमीटर पैदल चल कर झड़पा गांव में पहुंच गया. सुबह जब पाक नागरिक को ग्रामीणों ने घूमते देखा तो पूछताछ की तो उसने थारपारकर जाने के लिए बस का पूछा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सेड़वा थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाक नागरिक को दस्तयाब किया.
पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल को सौंपा युवक, अफसरों के फूले हाथ-पांव
ग्रामीणों व सेड़वा थाना पुलिस द्वारा पाक नागरिक के बॉर्डर पार कर भारत में घुसने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी तो सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में भागते हुए झड़पा गांव पहुंचे इसके बाद पुलिस ने पाक नागरिक युवक को सीमा सुरक्षा बल को सुपुर्द किया.
रात में पार की तारबंदी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ
तारबंदी पार कर पाकिस्तान से भारत घुसने वाले युवक का नाम जगसी पुत्र परशु जाति कोली उम्र 20 साल निवासी हाकली खारोड़ी जिला थारपारकर पाकिस्तान के रूप पहचान हुई है. युवक के पास में एक मोबाइल फोन व डायरी भी मिले हैं. फिलहाल सीमा सुरक्षा बल व विभिन्न सुरक्षा एजेंसिंयां पाक नागरिक से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर यह रात को तारबंदी पार कर भारत किस मकसद से आया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है की बॉर्डर पर BSF की बड़ी चूक हुई हो कुछ समय पहले भी बॉर्डर की तारबंदी चोरी हो गई थी उसके बाद तारबंदी क्रोस कर करीब ढाई सो भेड़ बकरियां भारत की सीमा में प्रवेश किया था.