धसा पुलिया,फूटा गुस्सा,सड़क पर उतरे BJP नेता,मौके पर डीसी सिंघवी

अबतक इंडिया न्यूज 16 अगस्त बीकानेर ।भारी बारिश के कारण गंगाशहर वार्ड नंबर 6 में जल भराव काफी मात्रा में हो गया । लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं करवाए और लगातार बारिश के कारण नेशनल 89 हाईवे का आज तो पुल भी धंस गया जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी। वार्ड नंबर 6 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी दीपक गहलोत के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगातार विरोध के बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से वार्ता कर मौके पर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, बीकानेर रेंज आईजी मौके पर पहुंचे। मौके हाईवे जाम खुलवाने की मशक्कत जारी है।प्रशासन की शिथिलता के खिलाफ लोगो मे भारी आक्रोश है।
बीकानेर।
बारिश से बिगड़े हालात के बीच लोगो का रोष आया सड़को पर,
नेशनल हाईवे 89 पर लगाया जाम,
हाईवे में पास बना पुल भी धँसने की कही बात,
बीजेपी नेता दीपक गहलोत गहलोत के नेतृत्व में लोगो ने किया विरोध,
बीजेपी नेता ने केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से की बात,
वही संभागीय आयुक्त और आईजी भी पहुँचे मौक़े पर,
हालात का लिया जायज़ा,
जलभराव से नाराज़ है वार्ड 6 के निवासी,
संभागीय आयुक्त ने भी हालात सुधारने का दिया आश्वासन।