Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थान

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या : रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 14अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रवींद्र रंगमंच देशभक्ति और लोक-संस्कृति के रंगों में सराबोर नजर आया। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के आला अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने इस मौके पर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों और कला संस्कृति से जुड़े संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत , नृत्यों तथा लोकनृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां दी।

सांस्कृतिक संध्या में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगरवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सबसे तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ध्वज हमारी आन बान और शान है। आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है हम सब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिलकर इसकी खुशी मनाएं। राष्ट्र की शक्ति युवा पीढ़ी है, देश के लिए समर्पित होकर काम करें और विश्व पटल पर देश‌ का नाम रोशन करें। देश‌ का विकास हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है सब लोग इसमें अपना योगदान दे । राष्ट्र निर्माण में अपने छोटे छोटे कार्य करें। आज के दिन सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, अतिरिक्त जिला प्रशासन डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वीणा कत्थक नृत्य अकादमी , वंदे मातरम ग्रुप, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल, मूक बधिर विद्यालय, लेडी एल्गिन स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर,महेश्वरी पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथ सर कुआं, महात्मा गांधी विद्यालय उदयरामसर, मालवीय पब्लिक सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, लोक नृत्य, नाटिका प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक भी वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!