Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणबजटराजस्थानराज्य

जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित, प्रभारी मंत्री ने किया पौधारोपण

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 7 अगस्त। 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव बुधवार को बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलाॅजिकल पार्क में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री   गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने ‘एक पौधा मां के नाम’ लगाया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत कर देश भर के लोगों से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की यह अपील आज जन आंदोलन बन गई है और देश भर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ इनके संरक्षण का संकल्प लेना जरूरी है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष सघन पौधारोपण किया जा रहा है। प्रदेश में सात करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इसी श्रृंखला में हरियाली तीज के अवसर पर 1 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग हो और प्रदेश को हरा-भरा बनाएं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार के सतत प्रयासों से आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरुकता आई है। इससे बरसात में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश विशाल भू-भाग में फैला है। इसमें कई माइक्रो क्लाइमेट जोन हैं। इसके अनुसार ही पौधे लगाए जाएं, जिससे ये जीवित रह सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज इस बात को भलीभांति जानते थे। उनके लगाए पौधे आज भी हमारे लिए उपयोगी हैं।

इससे पहले प्रभारी मंत्री ने पौधा लगाकर जिला स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, जिला प्रमुख श्री मोडाराम, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अतिथियों ने भी पौधारोपण किया।

संभागीय मुख्य वन संरक्षक   हनुमानाराम ने अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस स्थान को ‘मातृ वन’ के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) डाॅ. दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, उप वन संरक्षक एस. शरत बाबू, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, श्याम सिंह हाडला, जितेन्द्र सिंह राजवी, भंवर जांगिड़, देवी लाल मेघवाल, अनिल पुरोहित, अनिल आचार्य सहित एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, एमएस काॅलेज की छात्राएं, वन विभाग के कार्मिक सहित आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!