4 बार की वर्ल्ड चैंपियन को पटखनी दे कर विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंची

अबतक इंडिया न्यूज 6 अगस्त । भरतीय रेसलर विनेश फोगाट का सामना क्वार्टररफाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी ओकसाना लिवाच (Oksana Livach) से हुआ. विनेश ने ओकसाना को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. विनेश ने ओकसाना को 7-5 से हराया. उनका सेमीफाइनल मैच आज रात 10:25 बजे से होगा.
इससे पहले विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में राउंड 16 में जापान युवी सुसाकी को हराया था जो 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. सुसाकी, 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट रही थीं. . इसी के साथ इस भारतीय रेसलर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. अब सेमीफाइनल मैच में वह कैसा परफॉर्म करती है. यह देखने वाली बात होगी. उनके साथ सेमीफाइनल में कौन लड़ेगा. इसकी जानकारी जल्द सामने आ जाएगी.
बता दें कि विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी. उन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम किए हैं. फोगाट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं थी.