
अबतक इंडिया न्यूज 23 जुलाई देशनोक । पलाना रेलवे पुलिया के पास पलाना की तरफ बाइक व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो अन्य साथी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों का बीकानेर ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि एक बाइक पर तीन जने सवार थे जिसमें से मूलाराम पुत्र कोजूराम व मुकेश देशनोक निवासी है एवं तीसरा बाइक सवार संजू पुत्र शेराराम नापासर निवासी है।इस सड़क हादसे में देशनोक निवासी मुकेश पुत्र टीकुराम नायक की उपचार के दौरान मौत हो गई।बाकी दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें बीकानेर ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है।खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना को लेकर देशनोक थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ है।