Breaking newsटॉप न्यूज़देशबजटराजनीति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी संसद में आर्थिक सर्वेक्षण

अबतक इंडिया न्यूज 22 जुलाई । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. उससे पहले आज सोमवार (22 जुलाई) को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 02.30 बजे एनएमसी में होगी.

संसदीय कार्य मंत्रालय के किरेन रिजिजू ने कहा, “भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को संसद के सदनों के पटल पर रखा जाएगा. 2024 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान विधायी कार्य के 6 और वित्तीय कार्य के 3 मदों की पहचान की गई है.”

आगामी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार की मई में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद पहली बड़ी नीतिगत घोषणा होगी. बजट में देश में बेरोजगारी और अन्य मौजूदा समस्याओं से निपटने के लिए कई उपाय किए जाने की संभावना है.

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग की ओर से तैयार और मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में तैयार किया गया आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज, 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के लिए अर्थव्यवस्था की स्थिति और विभिन्न संकेतकों तथा चालू वर्ष के लिए कुछ दृष्टिकोण प्रदान करेगा. अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण दस्तावेज मंगलवार को पेश किए जाने वाले 2024-25 के बजट के स्वरूप और स्वरूप के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकता है.

आम तौर पर, क्षेत्रीय अध्यायों के साथ-साथ सर्वेक्षण दस्तावेज में नए जरूरत-आधारित अध्याय भी जोड़े जाते हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है. सभी की नजरें वित्त मंत्री की ओर से की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं और समग्र अर्थव्यवस्था के बारे में सरकार के दूरगामी मार्गदर्शन पर होंगी.

ये बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. सीतारमण का आगामी बजट भाषण उनका सातवां होगा. सीतारमण ने मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी लोगों ने पांच बजट पेश किए हैं.

कुछ देर में होगा संसद सत्र शुरू

संसद का सत्र सोमवार (22 जुलाई, 2024) की सुबह 11 बजे से शुरू हो रहा है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 1 बजे और राज्यसभा में 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली हैं.

बजट में कांग्रेस ने रखी तीन मांगें

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, बजट में किसान कल्याण के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं की आवश्यकता है.

1. MSP को कानूनी दर्जा
2. ⁠स्वामीनाथन फार्मूला के आधार पर MSP तय
3. ⁠किसानों के लिए कर्ज माफी

‘सरकार चर्चा के लिए तैयार’, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है, उसमें सभी मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा…”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!